crossorigin="anonymous"> अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल - Sanchar Times

अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

रोहतास जिले के धौडाढ थाना क्षेत्र स्थित लेरुआं गांव के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कंचनपुर के उदय कुमार साह के रूप में हुई है, जबकि घायल उनके भाई राजेश कुमार साह उर्फ राजू गुप्ता हैं।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच जारी रखी है।

भाकपा माले के महासचिव अशोक बैठा ने सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सासाराम में सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण यह घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने बताया कि 1998 से चल रहे फोर-लेन निर्माण कार्यों में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। इसके कारण सड़क पर विपरीत दिशा से वाहन चलने की घटनाएं आम हो गई हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।

घायल राजेश कुमार साह ने बताया कि वह और उनका भाई बाइक से डेहरी जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके भाई उदय साह की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।


Spread the love