
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ला के अंबेडकर पथ में गुरुवार की रात अज्ञात परिस्थितियों में नाबालिग लड़के ने कमरे में घुस कर एक नाबालिग लड़की को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। गोली लगने से दोनों की मौत हो गई। दोनों का शव मोहल्ला में स्थित एक मकान के कमरे में पाया गया है। दोनों का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा हुआ है।
प्रथम दृष्टया इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दोनों तकिया मोहल्ला में किराया पर मकान लेकर रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार व नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए है। पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। मृतक जिला के करगहर थाना क्षेत्र के मोबिनपुर गांव शिवम कुमार बताया जाता है।
मृतक लड़की करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी श्वेता कुमारी बताई जा रही है। घटना तकिया मोहल्ला निवासी अशोक साह के मकान में हुई है। एसपी रौशन कुमार के अनुसार दोनों इंटर की परीक्षा देने वाले थे। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से एक हथियार व दोनों शव को बरामद करने किया है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक दूसरे मकान में रहने वाला प्रेमी के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। एसपी के अनुसार मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि लड़के ने आखिर क्यों घटना को अंजाम दिया।
