crossorigin="anonymous"> सासाराम के करगहर में छज्जा गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौत - Sanchar Times

सासाराम के करगहर में छज्जा गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौत

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

सासाराम के करगहर स्थित अगरसी डिहरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मकान का छज्जा गिरने से 60 वर्षीय महिला राजवंशी देवी की मौत हो गई। वह सरयू साह की पत्नी थीं।

जानकारी के अनुसार, राजवंशी देवी अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थीं, तभी अचानक मकान का छज्जा उनके सिर पर गिर पड़ा। छज्जा गिरने से महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। महिला को तुरंत इलाज के लिए सासाराम के अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस हादसे के बाद महिला के परिवार में गहरा शोक है।


Spread the love