
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

सासाराम से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां शहर के तमाम फुटपाती दुकानदार, खासकर फल एवं सब्जी बेचने वाले, अचानक हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल के कारण आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, सासाराम नगर निगम ने शहर के पुराने बस अड्डे को वेंडर जोन के रूप में विकसित किया है और सभी दुकानदारों को वहां शिफ्ट करने के लिए कहा है। लेकिन दुकानदारों का कहना है कि नए स्थान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही, जब वे सड़क किनारे अपना सामान बेचते हैं तो उन्हें पुलिस द्वारा खदेड़ दिया जाता है। दुकानदारों का आरोप है कि इससे उनकी रोजी-रोटी की समस्या बढ़ गई है और वे अब आंदोलन के मूड में हैं।
इस हड़ताल के समर्थन में मांस-मछली के दुकानदार भी अपने-अपने दुकान बंद कर दिए हैं। आक्रोशित दुकानदारों ने नगर में जुलूस भी निकाला, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को जगह-जगह तैनात किया गया है। शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और अब यह देखना है कि प्रशासन इस मामले का समाधान किस तरह से करता है।
