crossorigin="anonymous"> सासाराम में भाकपा माले के जिला सचिव अशोक बैठा का बयान, चंदन शहीद दरगाह में सुविधाओं की कमी को लेकर उठाया सवाल - Sanchar Times

सासाराम में भाकपा माले के जिला सचिव अशोक बैठा का बयान, चंदन शहीद दरगाह में सुविधाओं की कमी को लेकर उठाया सवाल

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

सासाराम में भाकपा माले के जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि सासाराम के ऐतिहासिक चंदन शहीद दरगाह पर सैकड़ों वर्षों से सभी समुदायों के लोग आते हैं। यहां लोग अपनी आस्था और मन्नतों के लिए आते हैं और हर साल शबे बरात के तीसरे दिन तीन दिन तक उर्स मेला लगता है, जिसमें लाखों लोग, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल होते हैं। यह मेला सबसे पुराना है, लेकिन दुर्भाग्यवश सासाराम के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से इस ऐतिहासिक स्थल की सुध नहीं ली जा रही है।

अशोक बैठा ने कहा कि यह दरगाह पहाड़ पर स्थित है, जो एक प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं किया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी इस जगह के विकास में रुचि नहीं ले रहे हैं, जबकि यह जगह सैकड़ों सालों से लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां सुविधाओं का घोर अभाव है। शौचालय, बैठने की जगह, पानी की व्यवस्था, और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।

हालांकि, कुछ समय पहले एमपी मीरा कुमार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एक रूम का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब वह पुलिस कैंप के रूप में उपयोग किया जा रहा है। कुछ अन्य विकास कार्य जैसे पानी टंकी, वाटर समसीबुल, और पहाड़ पर पानी की व्यवस्था की गई, लेकिन इसके बावजूद यहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।

भाकपा माले के जिला सचिव ने जिला अधिकारी, उप विकास आयुक्त, नगर निगम के मेयर, और अन्य संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि चंदन शहीद दरगाह के विकास के लिए शीघ्र कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि वे इन अधिकारियों को आवेदन देकर सुविधाओं की उपलब्धता की मांग करेंगे।

अशोक बैठा के साथ शडु खान, कन्हैया राम, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के सोनू दबंग, नसीम अहमद, रमाकांत यादव, सोनू कुमार, और विकास महतो ने इस मामले में एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई।


Spread the love