crossorigin="anonymous"> सासाराम: जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन - Sanchar Times

सासाराम: जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के प्रभाकर रोड स्थित रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने की। कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर श्री राजेश सोनकर के दुबारा मनोनयन पर खुशी व्यक्त की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।

जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने इस अवसर पर श्री राजेश सोनकर की पार्टी के प्रति समर्पण और ऊर्जा की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजेश सोनकर जी पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों में गहरी आस्था रखते हैं और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हैं। वे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे और समाज के विकास के लिए काम करेंगे।

इसके साथ ही जिला अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने श्री राजेश सोनकर के मनोनयन में सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम में बद्री भगत बिंदा चंद्रवंशी, धनन्जय पटेल, असलम अंसारी, अलख निरंजन, धर्मेंद्र कुशवाहा, डॉ. प्रमोद बनारसी पटेल, अशोक चंद्रवंशी, राजेश पाटीदार, सुनील पटेल, रमाकांत पटेल, प्रमोद चौबे, परवेज अख्तर अली, धर्मेंद्र कुशवाहा, विजेंद्र चौधरी, ऋषभ दुबे, अमन कुरेशी, तबरेज कुरैशी, राजा कुमार, अरिफ नवाब, गोलू, आदित्य कुमार, पायलट कुमार, धनु कुमार, सुनील कुमार, विद्यासागर पिंटू कुमार, सोनी राजेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the love