
सासाराम की बेटी स्नेहा को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सासाराम की बेटी स्नेहा के साथ अन्याय हुआ है। दुष्कर्म के बाद बेटी हत्या करने की घटना को आत्महत्या में तब्दील करने की उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर साजिश की गई है। सासाराम नगर निगम की मेयर काजल कुमारी ने गुरुवार को अपने कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कहीं। मेयर ने कहा कि बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं का नारे देने वाले पीएम के संसदीय क्षेत्र में पढ़ाई करने गई सासाराम की बेटी के साथ हुए अन्याय की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
मेयर ने नगर निगम कार्यालय गेट के पास मृतक स्नेहा की तस्वीर लगाकर वहां कैंडिल जला कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मेयर ने कहा कि स्नेहा को न्याय नहीं मिलने तक प्रतिदिन नगर निगम में कैंडिल जलाया जाएगा। मेयर ने कहा कि स्नेहा की मौत से अपना घर व शहर को छोड़कर पढ़ाई करने गई बेटियों को सपना टूटा है। बाहर में रह रही बेटियों में आज किसी प्रकार की अनहोनी होने के डर से सहमी हुई है। मेयर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि योगी सरकार इस घटना पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम अपने संघर्ष के बदौलत ऐसा होने नहीं देंगे। इसके लिए चाहे हमे सड़क पर ही क्यों ना उतरना पड़े। मेयर ने कहा कि बेटी स्नेहा के अभिभावक व उनके शुभचिंतकों को वाराणासी में यूपी प्रशासन की ओर से बिहारी को अनपढ़ कहकर अपमानित करने का भी काम किया गया है। हम इसकी भी भर्त्सना करते है।
