crossorigin="anonymous"> डेहरी में 5 वर्षीय बच्ची उमरा का डेढ़ महीने से कोई सुराग नहीं, परिजन हताश - Sanchar Times

डेहरी में 5 वर्षीय बच्ची उमरा का डेढ़ महीने से कोई सुराग नहीं, परिजन हताश

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के डेहरी से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां न्यू डिलिया मोहल्ले की 5 वर्षीय बच्ची उमरा पिछले डेढ़ महीने से लापता है। बच्ची के गायब होने के बाद से परिवार और पुलिस दोनों ही परेशान हैं, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उमरा 31 दिसंबर को अपने घर के दरवाजे पर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई थी।

पुलिस और परिजनों ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कहीं भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने अपनी बच्ची की तलाश के लिए पर्चे और पंपलेट का सहारा लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि जो कोई भी उमरा के बारे में जानकारी देगा, उसे एक लाख रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। परिवार के लोग गांव-गांव घूम कर पर्चे बांट रहे हैं, ताकि किसी को बच्ची की जानकारी मिल सके।

उमरा के परिजन, विशेषकर उनकी मां सरोज खान, अब पूरी तरह से हताश हो गए हैं। वे किसी भी तरह अपनी बेटी का पता लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद कोई भी सुराग नहीं मिला है।

यह घटना सासाराम के वार्ड नंबर 20 से संबंधित है, और पूरे इलाके में इस मामले को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। 5 साल की मासूम बच्ची का अचानक गायब होना सभी के लिए बड़ा सवाल बन चुका है।


Spread the love