crossorigin="anonymous"> एसडीपीओ कुमार संजय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कलयुगी मामी और नानी को किया गिरफ्तार - Sanchar Times

एसडीपीओ कुमार संजय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कलयुगी मामी और नानी को किया गिरफ्तार

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत धरकंधा में दो मासूमों की हत्या के मामले में बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कलयुगी मामी और नानी को गिरफ्तार किया है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि भानस ओपी क्षेत्र के पंडरिया की खुशबू कुमारी फिलहाल अपने मायके दिनारा के धरकंधा में अपने दो नन्हे मुन्ने बच्चे के साथ आई थी।
जहां खुशबू कुमारी के भाभी तथा चाची ने मिलकर उसके दो नन्हे मुन्ने बच्चे को निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
घटना दिनारा थाना क्षेत्र के धरकंधा गांव में हुई।

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों मासूम की हत्या में उनकी मामी और नानी शामिल थीं, तो पुलिस ने संतोष सिंह की पत्नी सह मामी नेहा देवी तथा पड़ोस के मनोज यादव की पत्नी सह नानी गुलाबो देवी को गिरफ्तार किया है।
इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि नेहा देवी तथा गुलाबो देवी में किसी बात को लेकर विवाद था जहां आए दिन गुलाबो देवी ने नेहा देवी के बच्चों को मारने की चेतावनी देती थी इसी बीच खुशबू कुमारी ने अपने मायके जब पहुंची तो वहां उसके भाभी नेहा देवी तथा चाची गुलाबो देवी से अनबन चल रहा था।
इसी बीच गुलाबी देवी के कहने पर नेहा देवी ने खुशबू कुमारी के तीन माह के बच्चे को 7 फरवरी 2025 को पटक कर मार दिया ,वहीं दूसरे बच्चे को 14 फरवरी 2025 को दूध में जहर देकर मार दिया।


Spread the love