crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले के समरडीहा गाँव में पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मौत - Sanchar Times

रोहतास जिले के समरडीहा गाँव में पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मौत

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

रोहतास जिले के समरडीहा गाँव में एक दुखद घटना घटी, जिसमें पोखर में डूबने से 55 वर्षीय गुलाब चंद साव की मौत हो गई। मृतक की पहचान सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मुहल्ले के रहने वाले गुलाब चंद साव के रूप में हुई है। वे पिछले दस वर्षों से समरडीहा गाँव में रह रहे थे और पोखर के किनारे ही उनका घर था।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को पोखर से निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। मृतक के परिजन मनोज कुमार साव ने बताया कि गुलाब चंद साव सासाराम के तकिया मुहल्ले के निवासी थे और समरडीहा गाँव में रहते हुए पोखर के पास अपना घर बना चुके थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, और कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


Spread the love