
जिला पंचायत संसाधन केंद्र बेलाढ़ी को योजनाओं के उद्घाटन के लिए किया गया है तैयार
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सीएम नीतीश कुमार के जिले में प्रगति यात्रा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को ले समाहरणालय से लेकर परिसदन और जिला पंचायत संसाधन केंद्र को चकाचक किया जा रहा है। समाहरणालय के पूरी तस्वीर तेजी बदली जा रही है। डीआरडीए सभागार भवन को फूल-मालाओं से सजाने का कार्य किया जा रहा है, जहां सीएम दूसरे पहर में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेगे। वहीं बेलाढ़ी में बने जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नवनिर्मित भवन से सीएम जिला के कई योजनाओं का उद्घाटन करेगे।

भवनों को पूरी तरह से चकाचक बनाने के लिए सरकारी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले सड़क में उभरे आ गए गड्ढ़े को भर कर उसे दुरूस्त करने के साथ फुटपाथ को भी ठीक कर दिया गया है। सबकुछ तेजी से बदल रहा है। आशावादी विचार रखने वाले जिले के लोग को टकटकी इस बात पर लगी है कि देखे सीएम साहब बिहार के अन्य जिले की तरह कौन सी नई सौगात देते है। बताते चले कि सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम चेनारी के बादलगढ़, मल्हीपुर व बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द, संझौली के बाजीतपुर में होना है।
