
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

आज सासाराम में सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक को बीच में ही छोड़कर सासाराम के राजद विधायक राजेश गुप्ता बाहर निकल गए तथा उन्होंने आरोप लगाया की समीक्षा बैठक में उन्हें अपनी बात नहीं रखने दिया गया। जब यह सासाराम के विकास से संबंधित बात उठाना चाह रहे थे तो उन्हें मौका नहीं दिया गया। उन्होंने बैठक में कई बार कोशिश किया कि सासाराम के मुद्दों को वह सीएम के समक्ष अपनी बात रखें। लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। क्योंकि सीएम सासाराम आए है। ऐसे में जब उन्हें मौका नहीं दिया गया तो वह बीच बैठक से बाहर निकल गए। बता दे की सासाराम के राजद विधायक राजेश गुप्ता बैठक छोड़कर काफी गुस्से में बाहर निकले तथा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विकास पर चर्चा कम हो रही है। सिर्फ 2005 के पहले का बिहार और बाद के बिहार पर चर्चा करने में ही लोग व्यस्त हैं। शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार पर बात नहीं हो रही है। सिर्फ बेवजह मुद्दों पर चर्चा कर टाइम पास किया जा रहा है। जब उन्हें मौका नहीं दिया गया तो वह बीच समीक्षा बैठक छोड़कर बाहर निकल गए हैं।
