crossorigin="anonymous"> सासाराम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम, प्रयागराज जाने वाले वाहनों का दबाव - Sanchar Times

सासाराम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम, प्रयागराज जाने वाले वाहनों का दबाव

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। खासकर प्रयागराज जाने वाले और वहां से लौटने वाले दोनों लेन में गाड़ियों का भारी दबाव देखा जा रहा है, जिससे वाहनों की गति बेहद धीमी हो गई है। सड़क पर गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं और ट्रक तथा अन्य सवारी गाड़ियां घंटों जाम में फंसी हुई हैं।

सासाराम के ताराचंडी से लेकर शिवसागर टोल प्लाजा तक करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लगातार बनी हुई है, जिससे लोगों को 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग रहे हैं। ट्रक चालक कहते हैं कि सड़कों पर गाड़ियों का अत्यधिक दबाव है, खासकर कुंभ मेला में प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं। इस कारण सड़कों पर निजी वाहनों की अधिक संख्या के चलते जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है।

सासाराम के इस रास्ते पर जाम की समस्या अब और भी बढ़ गई है, क्योंकि महाकुंभ मेला समाप्त होने में सिर्फ चार दिन शेष हैं, और इसके बाद भी सड़क पर भीड़ कम होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं।

गोविंद कुमार यादव (ट्रक चालक):
“यह जाम हर साल होता है, लेकिन इस बार ज्यादा भीड़ है। कुंभ मेला के कारण गाड़ियों का दबाव बहुत बढ़ गया है। हम घंटों जाम में फंसे रहते हैं, यह सफर काफी मुश्किल हो गया है।”


Spread the love