
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले की NEET की तैयारी करने वाली छात्रा स्नेहा कुशवाहा का बनारस के एक निजी छात्रावास में दुष्कर्म एवं निर्मम हत्या होने तथा घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी मर्डर के आरोपी को पकड़े नहीं जाने पर लोगो में आक्रोश है आज विभिन्न दलों के सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओ ने ई विशाल कुशवाहा के नेतृत्व में गोडारी, नासरीगंज तथा राजपुर प्रखंड के मुख्यशहर होते हुए 40 किलोमीटर की बाईक आक्रोश रैली किया तथा राजपुर प्रखंड के राजपुर चौक पर प्रधानमंत्री और उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
आंदोलनकारियों ने केन्द्र सरकार तथा उत्तरप्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किए तथा दुष्कर्म एवं मर्डर के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ई विशाल कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में बिहार के बेटी स्नेहा के साथ दुष्कर्म और हत्या होने पर उतर प्रदेश पुलिस मामले की लीपापोती करने में लग जाती है। स्नेहा के हत्या में ख़ुद उतर प्रदेश पुलिस संलिप्त है तथा मुख्य आरोपी को बचा रही है। एसआईटी गठन के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मर्डर के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर रही है न ही मामले में संलिप्त पुलिस प्रशासन पर कोई करवाई के रही है ऐसे में एसआईटी टीम से न्याय की उम्मीद लगाना ही बेकार है, जो अपराधी 9 दिनों तक मामले के प्राथमिकी नहीं होने दिया उसको बिना पकड़े एसआईटी जॉच प्रभावित होंगी।
हमारी मांगे है कि मामले की जांच सीबीआई से या सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में कराया जाए। आंदोलन में उपस्थित डॉ अमन कुशवाहा ने कहा कि रोहतास पुलिस भी दो माह में गुमशुदा बच्ची उमरा खान को ढूंढने में नाकाम रही इसलिए अब मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। आंदोलनकारियों ने कहा कि मामले में त्वरित करवाई नहीं होती है तो अब सासाराम बंद बिहार बंद और भारत बंद क आहवान किया जाएगा। आंदोलन में जेपी सेनानी विशिष्ट सिंह,राहुल यादव,कृष्णा कुशवाहा,दीपक कुशवाहा,विकास पासवान,रिकी,श्री भगवान कुशवाहा,रवि कुशवाहा, जावेद इकबाल , अजीत कुशवाहा,धनजी कुशवाहा,मुन्ना कुशवाहा,सतीश, संजीत, डिंपल, पंकज, रमाकांत, अक्षय,आदि लोग शामिल हुए।
