
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास पुलिस ने नासरीगंज के जलालपुर बालू घाट में हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 18 जनवरी 2025 को एक आरोपी को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बडीहा के राहुल उपाध्याय उर्फ बाबा उपाध्याय के रूप में की गई है। इसके अलावा, इस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी अरुण नट उर्फ मुटुर नट ने पुलिस दबिश के दौरान खुद को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पहले भी पुलिस ने लूट की राशि बरामद की थी और सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तक पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राहुल उपाध्याय उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है, जो क्षेत्र में नाबालिक लड़कों को बहला-फुसलाकर डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इस आरोपी पर जिले के विभिन्न थानों में 7 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखी है और आरोपी नेटवर्क को खत्म करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
