crossorigin="anonymous"> सासाराम में कैंडल मार्च : यातायात डीएसपी आदिल बेलाल द्वारा गोलीकांड में मृतक बादल सिंह को न्याय दिलाने की मांग - Sanchar Times

सासाराम में कैंडल मार्च : यातायात डीएसपी आदिल बेलाल द्वारा गोलीकांड में मृतक बादल सिंह को न्याय दिलाने की मांग

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

शुक्रवार को सासाराम में यातायात डीएसपी आदिल बेलाल के साथ हुए गोलीकांड मामले में मृतक बादल सिंह को न्याय दिलाने के उद्देश्य से कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च पूरे नगर में आयोजित किया गया और पोस्ट ऑफिस तक पहुंच कर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान लोगों ने मृतक बादल सिंह के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई।

गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात जन्मदिन मना रहे एक युवकों की टोली की यातायात डीएसपी आदिल बेलाल से झड़प हो गई थी। इस दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।

कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने एसपी रोहतास के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और यातायात डीएसपी आदिल बेलाल को फांसी की सजा देने की मांग की।


Spread the love