
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम, 2 मार्च 2025: सासाराम के चंद्रवंशी नगर स्थित आर.सी. भवन में कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के द्वारा सामाजिक चिंतक संतराम बीए की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंटू गुरु जी ने की, और इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
जदयू नेता अशोक प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि अति पिछड़ा वर्ग को सत्ता में उचित भागीदारी मिलनी चाहिए, जैसा कि संतराम बीए ने अपने जीवनभर समाज के अंतिम वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे पिछड़े समुदायों को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे इन समुदायों को सामाजिक और राजनीतिक मंच पर सही स्थान मिल सके।
अशोक प्रजापति ने आगे कहा, “हम आशा करते हैं कि आगे चलकर पिछड़े समाज के लोगों को और अधिक सत्ता में भागीदारी मिल सकेगी, जिससे उनका उत्थान हो सके। संतराम बीए का संघर्ष हमेशा प्रेरणादायक रहेगा, और उनके विचारों से हमें सशक्त समाज की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिलती है।”
इस अवसर पर समन्वय समिति के सदस्य और अन्य सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहे और संतराम बीए की समाज के लिए योगदान की सराहना की।
