crossorigin="anonymous"> रमजान के पहले रोजे का उत्साह, 7 साल के अबु बकर ने पूरा किया रोजा - Sanchar Times

रमजान के पहले रोजे का उत्साह, 7 साल के अबु बकर ने पूरा किया रोजा

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम, 2 मार्च 2025: रविवार को इफ्तारी के साथ रमजान के पवित्र माह का पहला रोजा मुकम्मल हुआ। रमजान के पहले दिन पूरे शहर में रोजे को लेकर उत्साह देखा गया, जिसमें बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने भी इस माह की खासियत को महसूस किया। शहर के चौखंडी मोहल्ला निवासी इरफान अली उर्फ टीपू के महज 7 साल के बेटे अबु बकर उर्फ इबान खान ने अपने परिवार के साथ पूरे दिन का रोजा मुकम्मल किया। अबु बकर, जो इकरा अकादमी में पढ़ाई करता है, ने अपने पहले रोजे के दौरान संयम और श्रद्धा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके चाचा हैदर अली ने इस जानकारी की पुष्टि की।

चौखड़ी निवासी हाजी अब्दुल हसीब खां ने बताया कि रमजान का महीना त्याग, तपस्या और खुदा के समक्ष समर्पण करने का महीना होता है। इस महीने में प्रतिदिन मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज अदा की जाती है, और तिलावत-ए-कुरान, दुआ एवं अन्य इबादतें भी बढ़ जाती हैं। सुबह जल्दी उठकर सहरी का खाना खाकर रोजा रखा जाता है। इस दौरान पूरे मुस्लिम समाज में रोजे को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है।

गर्मी के मौसम में भी बच्चों ने रोजा रखकर मुस्लिम समाज को इस माह की कद्र करने और ईबादत करने का एक बेहतरीन संदेश दिया है।

इस मौके पर बधाई देने वालों में आरिफ जमील खान उर्फ राजा, कासिम खान, हारून खान, नौशाद खान, इब्राहीम खान, मसकूर खान, रिजवान अकबाल, जिशान खान, फैजान खान, फरमान खान समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।


Spread the love