
आगामी ईद चैती छठ एवं रामनवमी पर्व को लेकर अधिकारियों ने पूजा समिति, मोहर्रम कमेटी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
हैदर अली
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना परिसर में आगामी ईद,चैती छठ एवं रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर पुलिस-प्रशासन के द्वारा अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में रोहतास SP रौशन कुमार,DDC विजय कुमार पांडे, डेहरी SDM सूर्यप्रताप सिंह एवं ASP किरण कुमार कोटा सहित पूजा समिति,शांति समिति, मोहर्रम कमेटी एवं राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित राजनीतिक,सामाजिक,पूजा समिति, एवं जनप्रतिनिधियों ने आगामी ईद,चैती छठ एवं रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर समस्या और उनके सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखें। जिस पर एसपी रौशन कुमार एवं एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने उनके सुझाव सुन एवं समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। वही रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आगामी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की सभी लोगों से अपील की। इसके साथी निर्देश देते हुए कहा कि पर्व मे बजने वाले डीजे साउंड पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा निकलने वाले रामनवमी जुलूसों में किसी प्रकार के अस्त्र-शास्त्र के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा इसके साथ ही पूजा कमेटियों से जुलूस का रूट निर्धारित करने का भी निर्देश दिया है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अफवाहो पर ध्यान नहीं देने की सभी लोगों से अपील भी की है। वहीं एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि रामनवमी जुलूस में सभी कमेटियों को जल्द से जल्द लाइसेंस लेना अनिवार्य है इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों की पहचान के लिए आधार कार्ड और फोटो संबंधित थाना को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ईद,चैती छठ एवं रामनवमी में सभी जगहो पर साफ- सफाई पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है।
बैठक में रोहतास एसपी रौशन कुमार,डीडीसी विजय कुमार पांडे, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, एएसपी किरण कुमार कोटा,अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सहित डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रौशन कुमार ( एसपी रोहतास)
सूर्यप्रताप सिंह ( SDM डिहरी)
