
यह दौरा 22 अप्रैल को भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री की इस क्षेत्र में पहली यात्रा होगी
ST.News DesK : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 और 30 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य हालिया आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के बाद सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करना है। शाह कल शाम जम्मू पहुंचेंगे, जिसकी अब आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।

यह दौरा 22 अप्रैल को भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री की इस क्षेत्र में पहली यात्रा होगी। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चलाया गया था, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारे गए थे।
सीमावर्ती इलाकों का दौरा
गृह मंत्री शाह पुंछ और नौशेरा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जो हाल की पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित हुए हैं। इन हमलों में 14 नागरिकों की मौत हो चुकी है और स्थानीय संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। शाह प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और जमीनी हालात का जायजा लेंगे।
उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक
29 मई की शाम को शाह जम्मू में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर विशेष चर्चा की जाएगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। इसके अलावा घुसपैठ, आतंकवाद-रोधी अभियान और पिछली बैठकों में लिए गए फैसलों पर अमल की समीक्षा भी की जाएगी।
