crossorigin="anonymous"> डीआरएम डीडीयू उदय सिंह मीणा ने सासाराम रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण - Sanchar Times

डीआरएम डीडीयू उदय सिंह मीणा ने सासाराम रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Spread the love


सासाराम
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

आज दिनांक 28 मई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), डीडीयू मंडल, श्री उदय सिंह मीणा एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (सु०आ०) श्री जतिन बी. राज द्वारा सासाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण प्रातः 09:51 बजे शुरू हुआ, जिसमें अन्य शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग क्षेत्र, प्रतीक्षालय, स्टेशन भवन, बुकिंग काउंटर तथा सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया गया। स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा और स्टेशन प्रबंधन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन प्रबंधक श्री कौशल किशोर पांडेय एवं सहायक मंडल अभियंता श्री राकेश कुमार कर्ण को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी श्री संजीव कुमार, अवर निरीक्षक डी. एस. राणावत, अन्य शाखा अधिकारियों एवं स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।

आरपीएफ सासाराम द्वारा पूरे निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। कार्यक्रम सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


Spread the love