crossorigin="anonymous"> शिवसागर में बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर सियासत गरम, कांग्रेस ने किया ‘दूध से शुद्धिकरण’, BJP ने बताया छुआछूत की मानसिकता - Sanchar Times

शिवसागर में बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर सियासत गरम, कांग्रेस ने किया ‘दूध से शुद्धिकरण’, BJP ने बताया छुआछूत की मानसिकता

Spread the love

सासाराम
हैदर अली रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम के शिवसागर प्रखंड परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा किए जाने के एक दिन बाद ही यह मामला सियासी रंग लेता नजर आ रहा है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गाय के दूध से धोकर ‘शुद्धिकरण’ करने का दावा किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा और आरएसएस के “दोहरे चरित्र” पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो दल और संगठन आज़ादी के आंदोलन और सामाजिक न्याय की लड़ाई में कहीं नहीं थे, वे आज बाबा साहब की मूर्तियों का अनावरण कर रहे हैं।

इस संबंध में रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडे ने कहा, “RSS और भाजपा वाले बाबा साहब के सगे कभी नहीं हो सकते। उन्होंने कभी अंबेडकर के विचारों को नहीं माना। हमारे कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गाय के दूध से धोकर उसे फिर से पवित्र किया है, क्योंकि हम नहीं मानते कि भाजपा के लोग इस महान प्रतिमा को छूने योग्य हैं।”

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस कृत्य को घोर आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताया है। चेनारी के भाजपा विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह कांग्रेस की वही पुरानी छुआछूत वाली मानसिकता है, जो समाज को बांटने का काम करती है। अगर उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को दूध से धोया, तो ये उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है, लेकिन यह कहना कि प्रतिमा अपवित्र हो गई थी—यह शर्मनाक है। जनता इसका जवाब देगी।”

उन्होंने आगे कहा कि “बाबा साहब अंबेडकर संविधान निर्माता थे, और उनका सम्मान सभी दलों और सभी भारतीयों का दायित्व है। किसी एक दल का उन पर अधिकार नहीं हो सकता।”


Spread the love