
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम-डीडीयू (मुगलसराय) रेलखंड में कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय पुलिस ने रेल पुलिस के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। शव की हालत गंभीर रूप से खराब है, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस-पास के गांवों में चौकीदारों के माध्यम से महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
