
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक राजेश गुप्ता अपने गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सड़क पर उतर आए। उन्होंने सासाराम के प्रमुख पोस्ट ऑफिस चौराहा को पूरी तरह जाम कर दिया और सड़क पर धरने पर बैठ गए।

इस प्रदर्शन के चलते पोस्ट ऑफिस चौराहा की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं, विधायक राजेश गुप्ता ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह से हताश हो चुकी है और देश की स्वतंत्र संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जैसी संस्था भी अब एक राजनीतिक दल के अधीन काम कर रही है। साथ ही उन्होंने मतदाता सर्वेक्षण को भाजपा द्वारा प्रायोजित बताया।
यह विरोध प्रदर्शन बिहार बंद के तहत किया गया है, जिसमें राजद समेत विभिन्न विपक्षी दलों की भागीदारी देखी जा रही है।
