हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम, 4 जनवरी 2025: भाकपा माले के सचिव अशोक बैठा और उनके समर्थकों ने आज सासाराम नगर निगम कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि नगर निगम द्वारा ठंड में नागरिकों की राहत के लिए कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि तापमान 100 डिग्री से नीचे गिर चुका है।
अशोक बैठा ने कहा कि सफाई करने वाली एजेंसी की कार्यप्रणाली पूरी तरह से विफल है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर में ना तो चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, और न ही मच्छरों को नष्ट करने के लिए फागिंग मशीन चलायी जा रही है। जाड़े में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग परेशान हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सफाई करने वाली NGO कम्पनी हर माह 40 लाख रुपये का भुगतान ले रही है, लेकिन इस राशि का जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उनका यह भी आरोप था कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है।
इस धरने में माले के कार्यकर्ता मुन्ना बैठा, सोनू बैठा, मुकुल बैठा, रंजन बैठा, श्याम सुंदर पाल, राहुल दुसाध, नसीम खान, सोनू दबंग, मनोज राम, अनिल राम और अन्य लोग शामिल थे। कार्यकर्ताओं ने नगर निगम से मांग की कि विभिन्न चौक-चौराहों पर जलावन की व्यवस्था की जाए ताकि नागरिकों को ठंड से राहत मिल सके।