
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12938 अप (हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस) से 6 नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद किया गया, जिन्हें कथित रूप से काम के बहाने गुजरात ले जाया जा रहा था। इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व निरीक्षक संजीव कुमार, पोस्ट प्रभारी RPF सासाराम ने किया। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी, आरक्षी सौरभ कुमार, तथा बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह और सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता भी मौजूद थे।
जांच के क्रम में जब गांधीधाम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची, तो सामान्य कोच की जांच के दौरान 6 डरे-सहमे नाबालिग बच्चे मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि ये बच्चे झारखंड के देवघर और बिहार के गया जिले के निवासी हैं और घरवालों को बिना बताए अहमदाबाद की स्टील और लकड़ी की फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे।
बच्चों को RPF पोस्ट लाकर पहले काउंसलिंग की गई, फिर मामले की सूचना चाइल्डलाइन रोहतास को दी गई। तदुपरांत सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया। इस पूरी कार्रवाई ने न सिर्फ एक संभावित मानव तस्करी के प्रयास को विफल किया, बल्कि बच्चों को बाल श्रम और शोषण से भी बचाया। रेलवे सुरक्षा बल और सहयोगी संस्थाओं की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की सराहना हो रही है, जिससे यह संदेश जाता है कि बच्चों की तस्करी और शोषण के खिलाफ समाज सजग और सक्रिय है।
