crossorigin="anonymous"> नोखा में भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया बोले, नीतीश सरकार ने सामाजिक उत्थान में बनाई नजीर - Sanchar Times

नोखा में भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया बोले, नीतीश सरकार ने सामाजिक उत्थान में बनाई नजीर

Spread the love

रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम के नोखा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में सिर्फ बिजली और सड़क ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने महिलाओं को जो आरक्षण दिया है, वह पूरे देश के लिए एक नजीर है। पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को सामाजिक रूप से सशक्त बनाया गया, वहीं सरकारी नौकरियों में भी उन्हें विशेष आरक्षण दिया गया है। पुलिस सेवा में 35% से अधिक महिलाओं की भर्ती हो रही है। चौरसिया ने बताया कि एनडीए सरकार ने आम लोगों के सामाजिक जीवन को ऊंचा उठाने में अहम भूमिका निभाई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 200 रुपये से बढ़ाकर पहले 400 रुपये और फिर 1,100 रुपये किया गया है, जिसकी किस्त आज जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रभावशाली विजन और नीतियों का परिणाम है, जिससे बिहार की महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।


Spread the love