
जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, संबंधित पदाधिकारी और 151 लाभार्थी मौजूद रहे
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति माह किए जाने के अवसर पर रविवार को पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित हुए। रोहतास जिले में जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, नगर निकाय, ग्राम पंचायत स्तर और अन्य निर्धारित स्थानों पर पेंशन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन दिखाया गया।
जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, संबंधित पदाधिकारी और 151 लाभार्थी मौजूद रहे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई दर पर जुलाई 2025 की पेंशन राशि 10 अगस्त 2025 को डीबीटी के माध्यम से सभी लाभुकों के बैंक खातों में भेजी गई।
रोहतास जिले के कुल 3,37,254 लाभुकों को इसका लाभ मिला, जिनमें
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 1,61,567 लाभार्थी, ₹17,77,23,700
बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना: 30,518 लाभार्थी, ₹3,35,69,800
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 38,190 लाभार्थी, ₹4,20,09,000
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन: 2,869 लाभार्थी, ₹31,55,900
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 91,337 लाभार्थी, ₹10,04,70,700
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 91,337 लाभार्थी, ₹10,04,70,700
कार्यक्रमों में व्यापक जनभागीदारी रही
प्रखंड स्तर: 19 प्रखंडों में 2,696 लाभार्थी
पंचायत स्तर: 687 स्थानों पर 99,720 लाभार्थी
नगर निकाय: 231 स्थानों पर 32,573 लाभार्थी
कुल निर्धारित 938 स्थानों पर: 1,34,989 लाभार्थी उपस्थित रहे।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि यह पहल बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करती है और हजारों परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी।
