
मामले में 4 हॉस्टल कर्मी हिरासत में, पीड़ित 13 साल की बच्ची का कराया गया मेडिकल जांच
बाल कल्याण समिति के अधीन रखा गया है बच्ची को
इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के हॉस्टल से जुड़ा है मामला
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर रोहतास जिला की डेहरी से है। जहां इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के छात्रावास में एक 13 साल की नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में इंद्रपुरी थाना में एक केस दर्ज किया गया है तथा मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी उसे निजी विद्यालय के हॉस्टल के कर्मी है। पीड़ित बच्ची नालंदा जिला के एक गांव की रहने वाली है।
पीड़ित बच्ची की बुआ इस निजी विद्यालय के द्वारा संचालित एक सिलाई कटाई केंद्र में कार्यरत है। बताया जाता है की बच्ची के साथ निजी विद्यालय के हॉस्टल में काम करने वाले कर्मियों ने हीं यह घिनौना काम किया है। बच्ची को स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया। वही बच्ची को इलाज के बाद बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। साथ ही पीड़ित बच्ची की माता को सूचना देकर बुलाया गया है। फिलहाल परिजन कुछ अधिक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। बच्ची के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने बुआ के यहां आकर ही रह रही है। फिलहाल वह इंद्रपुरी के निजी विद्यालय का हॉस्टल में रह रही थी, जहां यह कांड हुआ है।
इस सनसनीखेज मामले के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं तथा पुलिस अपनी कार्रवाई में लग गई। बता दे की हॉस्टल में बच्ची के साथ हुए गलत काम से स्थानीय लोग भी नाराज हैं। मैं इस संबंध में सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन का कहना है कि पहले तो बच्ची का मंत्र सर्दी खांसी की जांच के नाम पर लाया गया लेकिन जब मामला संदीप लगा तो उन लोगों ने सर्दी खांसी मामले में पुलिस के साथ बच्ची को जांच के लिए लाने पर ऐतराज जाहिर किया तब जाकर पुणे दुष्कर्म से संबंधित जांच की गई। वही पकड़ेगा चार लड़कों का सिरम भी कलेक्ट कर सदर अस्पताल सासाराम में जांच के लिए लाया गया है।
पीड़ित बच्ची की मां का कहना है कि स्कूल के द्वारा उसे फोन कर बुलाया गया है। लेकिन उसे भी अभी तक बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। चुकी इस संबंध में पुलिस अभी फिलहाल कुछ भी बताने से बच रही है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार का कहना है कि मामला अभी प्रारंभिक स्थिति में है। इसलिए अभी सभी जानकारी देना संभव नहीं है। इंद्रपुरी की थानाध्यक्ष ने भी फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार की है। यह घटना डेहरी प्रखंड के इंद्रपुरी स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल की है।
