crossorigin="anonymous"> सासाराम की ज्योति का बिहार महिला हॉकी टीम में चयन - Sanchar Times

सासाराम की ज्योति का बिहार महिला हॉकी टीम में चयन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के बेलाढी की रहने वाली ज्योति का चयन बिहार की महिला हॉकी टीम में हुआ है, जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्योति के पिता गेट-ग्रिल बनाने का काम करते हैं, और बेहद सामान्य परिवार से आने के बावजूद उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें सफलता दिलाई है।

वर्तमान में ज्योति 15वीं सीनियर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरियाणा में हैं। वह सासाराम के शेरशाह कॉलेज में BBA की छात्रा हैं। उनके परिवार के लोग बताते हैं कि ज्योति बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली रही है, और उसने हमेशा पढ़ाई और खेल दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ज्योति की बहन ने कहा, “हमारे परिवार का पूरा सहयोग ज्योति के साथ है। वह हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ सुबह से खेल के लिए भी निकल जाती थी, और यही उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि वह बिहार की महिला हॉकी टीम में चयनित हुई।”


Spread the love