
रोहतास के एसपी रौशन कुमार लगातार कर रहे हैं गश्त
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर सासाराम है। दुर्गा पूजा एवं दशहरा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार लगातार गस्त कर रहे हैं। कल देर रात तक विभिन्न पूजा पंडालो का जायजा लिया गया। बता दे की चप्पा चप्पा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को मेला घूमने में कहीं से कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए तमाम व्यवस्था किया गया है।

यातायात को सुदृढ़ करने के लिए भी जगह-जगह नो एंट्री लगाई गई है। साथ ही मेला के दौरान बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। वही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। कई पूजा पंडालो में भिड़ को देखते हुए प्रवेश तथा निकास द्वारा अलग-अलग बनाए गए हैं। जिसे पूरी तरह से पालन किया जाएगा।


