crossorigin="anonymous"> सासाराम के वार्ड-28 महराजगंज में भारी बारिश से दलित बस्ती तबाह, डॉ. निर्मल कुशवाहा ने पीड़ितों को बाँटी राहत सामग्री - Sanchar Times

सासाराम के वार्ड-28 महराजगंज में भारी बारिश से दलित बस्ती तबाह, डॉ. निर्मल कुशवाहा ने पीड़ितों को बाँटी राहत सामग्री

Spread the love

आवास योजना का दिलाया भरोसा


हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बीते शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने सासाराम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 अंतर्गत महराजगंज मुहल्ले की दलित बस्ती को भारी नुकसान पहुंचाया है। बारिश के कारण दलित समुदाय के कई कच्चे व खपरैल मकान ढह गए, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों को अपना जान-माल बचाकर घरों से भागना पड़ा, और अब वे खुले आसमान के नीचे जीवन बिता रहे हैं।

इस दुखद स्थिति की जानकारी मिलते ही सासाराम के प्रख्यात चिकित्सक और जदयू के संभावित विधानसभा प्रत्याशी डॉ. निर्मल कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हालचाल लिया। उन्होंने राहत सामग्री का वितरण करते हुए दलित परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ खड़े हैं और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

डॉ. कुशवाहा ने क्या कहा, “यह सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि हमारी व्यवस्था की परीक्षा भी है। इन दलित परिवारों को तत्काल सरकार की नगर आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराना चाहिए। मैं स्वयं सरकार से इन लोगों के लिए अनुशंसा करूंगा और नगर निगम से भी अपील करता हूं कि इन बेघर हुए लोगों की मदद हेतु आपदा राहत और क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए।”

उन्होंने रोते-बिलखते बच्चों और महिलाओं को सांत्वना देते हुए कहा कि यह कठिन समय जल्द बीतेगा और वे उनके लिए आगे भी काम करते रहेंगे। डॉ. कुशवाहा ने यह भी कहा कि “दलित समाज को उनका हक मिलना चाहिए। बारिश ने इनके सिर से छत छीन ली है, अब सरकार को चाहिए कि वह इनका सहारा बने।”

स्थानीय लोग क्या कह रहे हैं : पीड़ित दलित परिवारों ने बताया कि उन्होंने जीवनभर की पूंजी से अपने छोटे-छोटे घर बनाए थे, जो एक रात की बारिश में उजड़ गए। अब उनके पास ना रहने को घर है, ना खाने को समुचित संसाधन।

क्षेत्र में ज़रूरी है त्वरित सरकारी हस्तक्षेप

स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की जा रही है कि वार्ड संख्या-28 के महराजगंज इलाके में तुरंत राहत शिविर, भोजन की व्यवस्था, और पुनर्वास कार्य शुरू किया जाए।


Spread the love