crossorigin="anonymous"> जिला परिवहन कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग, रोहतास द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया - Sanchar Times

जिला परिवहन कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग, रोहतास द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जिले में लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतु जिला परिवहन कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग, रोहतास के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से सजाए गए वाहनों के माध्यम से आम जन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन वाहनों पर जागरूकता संबंधी बैनर और स्टीकर लगाए गए हैं, जिनमें मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया है।

अभियान का उद्देश्य जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके तहत रोहतास जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि हर मतदाता को मतदान का महत्व समझ में आए और वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के वाहनों को इस कार्य में लगाया है। इन वाहनों में मतदाता जागरूकता से जुड़े जिंगल बजाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह अभिनव प्रयास लोगों के बीच प्रभावी संदेश पहुंचाने में काफी कारगर सिद्ध हो रहा है।

अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार के अभियान से जिले के कोने-कोने तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचेगा और लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। गौरतलब है कि आगामी 11 नवंबर को जिले में मतदान होना है और प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार रोहतास में शत प्रतिशत मतदान दर्ज किया जाए।

इस अभियान के माध्यम से एक सशक्त लोकतंत्र की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाया गया है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी अनिवार्य है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *