
हैदर अली संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान रोहतास जिले में होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को करगहर से जनसुराज के प्रत्याशी रितेश पांडे ने अपना नामांकन किया। 13 अक्टूबर से शुरू नामांकन के दौरान बुधवार को पहला नामांकन देखने को मिला। भोजपुरी गायक रितेश पांडे ने करगहर विधानसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रितेश पांडे ने कहा कि जनसुराज ने करगहर के साथ साथ बिहार बदलाब का जिम्मा दिया है और इस जिम्मेवारी को बेहतर तरीके से निर्वाह करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार जी जनता बदलाव चाहती है। आज बिहार की जनता के पास ऑप्शन मौजूद है इसलिए बिहार की जनता इस बार जनसुराज को जीता कर बदलाव लाएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली, अशिक्षा को दूर करना, पलायन को रोकना, बेरोजगारी दूर करना ये सब कई ऐसी मुद्दा है जिसको लेकर जनसुराज मैदान में है। बता दें कि रोहतास जिले में 11 नवंबर को दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है। इसके लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 20 अक्टूबर तक चलेगा। स्कूटनी की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है।
