
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम विधानसभा क्षेत्र (208) से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आशुतोष सिंह को अपना विधायक उम्मीदवार घोषित किया है। आशुतोष सिंह वर्तमान में एनसीपी के बिहार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
वे शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को सासाराम कचहरी के पास अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) कार्यालय में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
आशुतोष सिंह इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सासाराम से एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे। वे एक जुझारू, ईमानदार और जनसमर्पित नेता के रूप में क्षेत्र में अपनी पहचान रखते हैं।
एनसीपी कार्यकर्ताओं में उनके प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उत्साह का माहौल है, वहीं पार्टी का मानना है कि आशुतोष सिंह की सादगी और जनता से जुड़ाव उन्हें इस बार मजबूत दावेदार बनाता है।
