crossorigin="anonymous"> सासाराम में धनतेरस, दीपावली और छठ को शांतिपूर्ण बनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित - Sanchar Times

सासाराम में धनतेरस, दीपावली और छठ को शांतिपूर्ण बनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सासाराम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) उदिता सिंह ने की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार सहित नगर पूजा समिति, मोहर्रम कमेटी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में डीएम उदिता सिंह ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा, सौहार्द और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांति और अनुशासन के साथ मनाया जाए।

इस अवसर पर एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सरकार और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्योहारों के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं।

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने शांति, स्वच्छता और समन्वय बनाकर त्योहार मनाने का संकल्प लिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *