crossorigin="anonymous"> छठ की खुशबू से महका सासाराम स्टेशन: ट्रेन से लौटे यात्री बोले– मोदी जी के राज में सब बढ़िया चल रहा है - Sanchar Times

छठ की खुशबू से महका सासाराम स्टेशन: ट्रेन से लौटे यात्री बोले– मोदी जी के राज में सब बढ़िया चल रहा है

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

एंकर/छठ पर्व को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल बढ़ गई है। सुरक्षा व्यवस्था में भी रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रहा है। ट्रेन से घर लौटे यात्रियों ने कहा कि भले ही ट्रेन थोड़ी लेट थी, लेकिन सफर आरामदायक रहा। रेलवे की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतज़ामों की लोगों ने खुलकर तारीफ़ की।

स्टेशन पर लगातार उद्घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्टेशन पर रेल प्रशासन की ओर से छठ गीतों का प्रसारण यात्रियों को घर जैसी अनुभूति दे रहा है। छठ गीतों की गूंज से स्टेशन का माहौल भक्तिमय हो गया है।

अमृतसर से आ रही निधि ने कहा कि वे अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाने सासाराम आई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा बहुत सुखद रही। ट्रेन में साफ-सफाई और व्यवस्था शानदार है। मोदी जी के राज में सब कुछ अच्छा चल रहा है।
वहीं जलंधर से पहुंची सोनाली सिंह ने बताया कि वे खुद छठ का व्रत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नहाय-खाय का उपवास आज है, स्पेशल ट्रेन से आने में काफी सुविधा हुई। ट्रेन समय से चल रही थी, भीड़ भी कम थी और सीट आसानी से मिल गई। रेलवे की तरफ से जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वे काबिले तारीफ़ हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *