
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग कार्यक्रम के अंतर्गत आज ठोरसन पंचायत के खरहरी गाँव में जीविका दीदियों के द्वारा शपथ लिया गया,कि मतदान के दिन सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान इसी तरह धनेज, शिवन, बभनी तथा खरहरी गाँव में भी जीविका दीदियों के द्वारा शपथ लिया गया। यहाँ जीविका दीदी एवं जीविका मित्र भी उपस्थित रहे।
जीविका रोहतास के द्वारा भी घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें मत अधिकार के महत्वपूर्ण बातों को बताया गया एवं मतदान के दिन जिला प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी वैसे नागरिक जो पूर्णरूप से मतदान-केंद्रों पर जाने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए जिला प्रशासन सुविधाओं के साथ उन्हें वोट देने में मदद करेगा। पदाधिकारियों,कर्मियों,सेविकाओं तथा ग्रामीणों के सहयोग से महिलाओं को वोट देने हेतु शपथ दिलायी गयी।
पदाधिकारियों ने बताया कि अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें, क्योंकि आपका एक वोट आपके भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

