
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार संतोष मिश्रा के समर्थन में आयोजित जनसभा में राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने शायराना अंदाज़ में विपक्ष पर करारा वार किया।
यह जनसभा करगहर विधानसभा क्षेत्र के कोचस स्थित पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल मैदान में आयोजित की गई थी।
इमरान प्रतापगढ़ी का शायराना हमला इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा —
“अदावत है, सियासत है, परिंदा है, शिकारी है,
मगर इन सारी चीज़ों पर मोहब्बत अभी भारी है।”
उनकी यह पंक्तियाँ सुनकर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता मोहब्बत और भाईचारे की राजनीति को चुनेगी।
जनता से अपील — ‘संतोष मिश्रा को विधायक बनाइए’
सांसद प्रतापगढ़ी ने कहा —“आप लोग संतोष मिश्रा को विधायक बनाइए, हम उन्हें मंत्री बना देंगे। हमारी सरकार बनने वाली है, इसलिए किसी भी झांसे में मत आइए।”
महागठबंधन नेताओं की मौजूदगी
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव सहित महागठबंधन के कई स्थानीय नेता मंच पर मौजूद रहे।
सभा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े और पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा।

