
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम के वेदा स्थित होटल बुद्धा के सभागार में जदयू के साथियों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सासाराम के नगर अध्यक्ष रवि कुमार गौतम ने तथा संचालन जिला प्रवक्ता अलख निरंजन ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिंदा चंद्रवंशी, कपिल कुशवाहा, अनिल यादव,धनंजय भाई पटेल तथा शशि भूषण प्रसाद उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव में कार्यकर्ताओं को सक्रिय और उत्साहित करना था। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी ने कहा कि जिले के सातों विधानसभा में पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी एनडीए के प्रत्याशियों की जीत दिलाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उनका यह मेहनत व्यर्थ होने वाला नहीं है।

बैठक को संबोधित करते हुए आरएलएम के जिलाध्यक्ष कपिल कुशवाहा ने कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए अपने प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाना। बैठक मे सिप्पू सिन्हा, असलम अंसारी,गिरेन्द्र सिकरवार, रेणु कुशवाहा, राज सोनी, वीरेंद्र गौड़,शशि कुशवाहा, राजेश सोनकर, उषा कुशवाहा तथा संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में सासाराम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

