
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रेलवे सुरक्षा बल,पोस्ट सासाराम के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार तथा क्राइम ब्रांच, रेलवे सुरक्षा बल,डीडीयू अर्जुन कुमार यादव के निर्देशानुसार उप- निरीक्षक डी0 एस0 राणावत के साथ आरक्षी पंकज कुमार सिंह तथा आरक्षी बबलेश कुमार मीणा सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम एवं सहायक उप-निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के साथ आरक्षी सुभेष राय दोनों अपराध आसूचना शाखा डीडीयू ने मिलकर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार बिहार चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधी गतिविधि की निगरानी एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु सासाराम रेलवे स्टेशन पर आपराधिक निगरानी कर रहे थे।

इसी क्रम में दो व्यक्तियों को आठ अदद अंग्रेजी व देशी शराब के भरे बैगों के साथ पकड़ा गया। दोनों व्यक्तियों को बैगों के साथ महाबोधि एक्सप्रेस से सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-तीन पर उतारा गया। गिरफ्तार युवा शराब व्यवसायी अंकित कुमार गुप्ता कैमूर जिला के कुदरा थानाक्षेत्र के सकरी तथा सुमन कुमार शिवसागर थानाक्षेत्र के पड़री गाँव का रहने वाला बताया गया है। दोनो के पास से कुल 109.345 लीटर विदेशी तथा देशी शराब जिसका कुल अनुमानित मूल्य 81,000 रूपया है, बरामद किया गया।

