
ST.News, Sport Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2025 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं। वे वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। अपने आक्रामक तेवर और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध कोहली दुनियाभर में ‘किंग कोहली’ के नाम से जाने जाते हैं।

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली एक वकील थे, जबकि उनकी मां सरोज कोहली गृहिणी हैं। विराट ने दिल्ली के उत्तम नगर में बचपन बिताया और महज 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके कोच राजकुमार शर्मा ने उनके शुरुआती क्रिकेट करियर को दिशा दी।
घरेलू क्रिकेट से शुरुआत : कोहली ने 2002 में दिल्ली की अंडर-15 टीम से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके अगले साल उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक जड़े और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
पिता के निधन से मिली प्रेरणा : साल 2006 में विराट के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस दुखद घटना के बावजूद कोहली अगले ही दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच में खेलने उतरे और 90 रन की पारी खेली। यह पल उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट माना जाता है-इसके बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू : विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। इसके बाद 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20, और 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। इससे पहले, वे 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में भारत को चैंपियन बना चुके थे। इसी प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें IPL में शामिल किया, और यहीं से ‘किंग कोहली’ की कहानी शुरू हुई।
अंतरराष्ट्रीय करियर : विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाई थी।
अब तक वे भारत के लिए 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 29 शतक और 29 अर्धशतक जमाए हैं। 13,794 टेस्ट रन (औसत 58.69) बना चुके हैं। सभी प्रारूपों में कुल 80 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं उनकी फिटनेस, निरंतरता और मानसिक मजबूती ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट का लीजेंड बना दिया है।
निजी जीवन और प्रेरणा : विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से विवाह किया है। यह जोड़ी खेल और मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। विराट अपने फिटनेस रूटीन, अनुशासन और सकारात्मक सोच से आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

