crossorigin="anonymous"> चिराग पासवान ने सासाराम में भरी हुंकार, कहा- एमवाई के एम का मतलब है सम्प्रदायिकता और वाई का मतलब सिर्फ लालू यादव परिवार - Sanchar Times

चिराग पासवान ने सासाराम में भरी हुंकार, कहा- एमवाई के एम का मतलब है सम्प्रदायिकता और वाई का मतलब सिर्फ लालू यादव परिवार

Spread the love

कहा, एनडीए का एमवाई में एम का मतलब महिला और वाई यानी युवा है। हमारी सोच महिला सशक्तिकरण और युवाओं के विकास की है। एनडीए इसी दिशा में काम कर रही है।

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को तिलौथू स्थित राधा सांता कॉलेज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यह सभा सासाराम विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा की उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के समर्थन में आयोजित की गई थी।

सभा में चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष ने अपने शासनकाल में बिहार को बदहाल कर दिया। उन्होंने जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटकर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंकी।

उन्होंने एमवाई समीकरण पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के एम का मतलब है सम्प्रदायिकता और वाई का मतलब सिर्फ लालू यादव परिवार है। जब भी उन्हें मौका मिला, लालू यादव खुद मुख्यमंत्री बने, जेल गए तो पत्नी को बना दिया, और अब बेटा मुख्यमंत्री बनने चला है। चिराग ने कहा कि एनडीए का एमवाई में एम का मतलब महिला और वाई यानी युवा है। हमारी सोच महिला सशक्तिकरण और युवाओं के विकास की है। एनडीए इसी दिशा में काम कर रही है।

अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी नेता के लिए नहीं, अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। आप मानिए कि यहां से चिराग पासवान खुद चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान हमेशा उपेंद्र कुशवाहा को छोटे भाई मानते रहे हैं। चिराग ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता के उत्साह से यह साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने अपील की कि सासाराम विधानसभा का प्रतिनिधित्व भी एनडीए के विधायक द्वारा होना चाहिए, ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर इस क्षेत्र का और तेजी से विकास कर सके। उन्होंने इसके अलावा जिले के विधानसभा क्षेत्र डेहरी और चेनारी में भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी जनसभा की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *