
सासाराम विधानसभा क्षेत्र का चँहुमुखी विकास होगा जिस तरह से मै मेयर के पद पर रहकर शहर का विकास कर रही हूं ठीक उसी तरह से डब्लू भईया भी विधानसभा में पहुंच कर आप लोगों का रुका हुआ विकास कार्य पूरा करने का काम करेंगे
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम विधानसभा की जनता एक विदेशी प्रत्याशी और दूसरे एक डकैत को पुरी तरह से नकार चुकी है। हर धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग अपना आशीर्वाद मुझे दे रहे हैं। उक्त बातें सासाराम विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कुशवाहा उर्फ डब्लू भैया ने क्षेत्र-भ्रमण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद यदि मुझे मिला तो सासाराम विधानसभा की तस्वीर पूर्णरूपेण बदली-बदली-सी दिखेगी। डब्लू भैया के साथ क्षेत्र-भ्रमण कर रहीं सासाराम नगर निगम के मेयर काजल कुमारी ने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि डब्लू भैया के रूप में यहाँ से एक नेता नहीं, बल्कि एक बेटा को अपना आशीर्वाद दें।
सासाराम विधानसभा क्षेत्र का चँहुमुखी विकास होगा जिस तरह से मै मेयर के पद पर रहकर शहर का विकास कर रही हूं ठीक उसी तरह से डब्लू भईया भी विधानसभा में पहुंच कर आप लोगों का रुका हुआ विकास कार्य पूरा करने का काम करेंगे उन्होंने जनता से अपील किया कि की आप लोग डब्लू भईया को वोट देकर सासाराम से विधायक बनाए 22 नंबर पर कूकर छाप पर बटन दबाने का काम करे

