
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू स्टेडियम फैजलगंज पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार में मेरा या 37वीं सभा है। पहले चरण में लालू का सूपड़ा साफ हो गया है। अब यह तय हो गया है कि फिर से NDA की सरकार बनने वाली है। लेकिन सजग रहना होगा अगर थोड़ी भी गलती हुई तो जंगलराज आ जाएगा।
इस बार जंगलराज वाले चेहरा बदलकर आए हैं। अगर ये आ गए तो बिहार में विकास रुक जाएगा। राहुल और लालू के बेट ने कुछ दिन पहले यात्रा निकाली थी। ये यात्रा करके घुसपैठिए को बचाना चाहते हैं। घुसपैठिया नौजवानों को की नौकरी खाना चाहते हैं।
कांग्रेस- लालू के सरकार में आतंकी हमारी धरती को लहूलुहान कर देते थे। हमारी सरकार घुसकर आतंकियों का खात्मा करती है। अब अगर आतंकी गोली चलाएंगे तो हम गोला से जवाब देंगे। वो गोला बिहार में ही बनेगा। ये मोदी सरकार है, जिसने आतंकियों और पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब दिया। अगर पाकिस्तान ने गोली चलाई तो उसका जवाब हम गोले से देंगे। तोप के ये गोले बिहार की डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे।

