crossorigin="anonymous"> देवघर में JP नड्डा ने की पूजा-अर्चना, RSS शताब्दी कार्यक्रम और नए पार्टी ऑफिस का करेंगे उद्घाटन - Sanchar Times

देवघर में JP नड्डा ने की पूजा-अर्चना, RSS शताब्दी कार्यक्रम और नए पार्टी ऑफिस का करेंगे उद्घाटन

Spread the love

ST.News Desk

देवघर (झारखंड): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को देवघर पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने मंदिर प्रांगण में उनका स्वागत किया। नड्डा ने गर्भगृह में भगवान शिव की पूजा कर राज्य में अपने राजनीतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की।

RSS शताब्दी कार्यक्रम में होंगे शामिल

पार्टी नेताओं के अनुसार, नड्डा देवघर में RSS की शताब्दी समारोह के एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे शहर में बने BJP के नए पार्टी ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे।

बूथ-लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

राज्य BJP के नेता शिव पूजन पाठक ने बताया कि नड्डा दिन में जिलों के बूथ-लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन कार्यकर्ताओं में ज्यादातर संथाल परगना क्षेत्र के हैं। पाठक ने बताया कि नड्डा गुमला में नए पार्टी ऑफिस का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे।

बंगाल चुनावों पर भी संकेत की उम्मीद

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, नड्डा का यह दौरा सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के BJP कार्यकर्ताओं के लिए भी स्ट्रेटेजिक मैसेज माना जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में संभावना है कि नड्डा कार्यकर्ताओं को चुनावी दिशा दे सकते हैं।

संथाल परगना और गुमला में पकड़ मजबूत करने की रणनीति

BJP leaders का कहना है कि पार्टी उन इलाकों में अपनी पकड़ बढ़ाने पर फोकस कर रही है, जो JMM के गढ़ माने जाते हैं—विशेषकर संथाल परगना और गुमला क्षेत्र। कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक को इस रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

देवघर में बंद कमरे की मीटिंग, पार्टी स्थिति की समीक्षा

देवघर पहुंचने के बाद नड्डा ने सर्किट हाउस में राज्य BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में समीक्षा बैठक की। इसमें शामिल थे:

बाबूलाल मरांडी (राज्य BJP अध्यक्ष)

अर्जुन मुंडा (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

चंपई सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री)

मधु कोड़ा (पूर्व मुख्यमंत्री)

इसके अलावा, उन्होंने कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें राज्य में BJP की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में
अन्नपूर्णा देवी (केंद्रीय मंत्री व कोडरमा सांसद),
निशिकांत दुबे (गोड्डा सांसद) और
दीपक प्रकाश (राज्यसभा सांसद)
भी मौजूद थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *