crossorigin="anonymous"> संत पॉल्स स्कूल, सासाराम में विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं ग्रांडे फेट का भव्य आयोजन - Sanchar Times

संत पॉल्स स्कूल, सासाराम में विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं ग्रांडे फेट का भव्य आयोजन

Spread the love

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास श्री राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

संत पॉल्स स्कूल, सासाराम के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं ग्रांडे फेट का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास श्री राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि सहायक अनुमंडल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन के पश्चात उद्घाटन भाषण देते हुए मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी जैसे आयोजन विद्यार्थियों को पुस्तकों की सीमाओं से बाहर निकलकर सोचने, समझने और नवाचार करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता ही राष्ट्र निर्माण की सशक्त नींव है। उन्होंने संत पॉल्स स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं व्यवहारिक ज्ञान को भी बढ़ावा दे रहा है।

विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश लाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडलों एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों की कल्पनाशक्ति और मेहनत का उत्कृष्ट उदाहरण बताया तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के स्वागत सत्र में विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एस. पी. वर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा, नवाचार एवं आत्मविश्वास का विकास करना है। उन्होंने कहा कि संत पॉल्स स्कूल निरंतर ऐसे मंच उपलब्ध कराता रहेगा, जिससे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और उसे निखार सकें। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के सहयोग की सराहना की।

इसके पश्चात ट्रस्टी श्री राहुल वर्मा ने भी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रबंधक श्री रोहित वर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आराधना वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, आयोजन से जुड़े सदस्यों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं संस्थापक सचिव श्रीमती वीणा वर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच एवं टीमवर्क की भावना विकसित करते हैं।

इस अवसर पर लायंस क्लब सासाराम के सचिव श्री अभिषेक कुमार राय, कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार प्रिय, डॉ. राजेश तिवारी, श्री अक्षय कुमार, श्री रजनीश कुमार वर्मा, अधिवक्ता मनोज सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं प्रेस प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल, आर्ट एंड क्राफ्ट की आकर्षक कलाकृतियां एवं ग्रांडे फेट के विविध स्टॉल सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायी, उल्लासपूर्ण एवं यादगार वातावरण के साथ हुआ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *