crossorigin="anonymous"> विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान किशन करेंगे झारखंड की अगुवाई, कर्नाटक से होगा पहला मुकाबला - Sanchar Times

विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान किशन करेंगे झारखंड की अगुवाई, कर्नाटक से होगा पहला मुकाबला

Spread the love

ST.News Desk

ईशान किशन की कप्तानी में हाल ही में झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का खिताब अपने नाम किया था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में भी वापसी हो गई है। उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

इसी बीच झारखंड क्रिकेट संघ ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ईशान किशन को एक बार फिर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

विजय हजारे ट्रॉफी का आगामी सीजन 24 दिसंबर से शुरू होगा। झारखंड को एलीट ग्रुप में रखा गया है और टीम अपना पहला मुकाबला अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी। ईशान किशन के अलावा टीम में कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और विराट सिंह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 10 पारियों में 57.44 की औसत से 517 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हरियाणा के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 101 रनों की मैच-विनिंग पारी खेलकर झारखंड को पहली बार SMAT खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उनसे विजय हजारे ट्रॉफी में भी इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद होगी।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम :
ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर/उप-कप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *