crossorigin="anonymous"> 60 की उम्र से पहले सलमान खान ने दिखाया दमदार अंदाज, फिटनेस फोटो शेयर कर बताई दिली ख्वाहिश - Sanchar Times

60 की उम्र से पहले सलमान खान ने दिखाया दमदार अंदाज, फिटनेस फोटो शेयर कर बताई दिली ख्वाहिश

Spread the love

ST.News Desk

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने जा रहे हैं। जन्मदिन से छह दिन पहले ही भाईजान ने अपने खास अंदाज में फैंस को इस खास मौके की याद दिला दी है। सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी जबरदस्त फिटनेस और मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने फैंस को बेहद खुश कर दिया है और एक बार फिर सलमान ने साबित कर दिया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है।

तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की। उन्होंने लिखा, “काश मैं 60 साल की उम्र में ऐसा दिख पाता! अब से 6 दिन बाद।” तस्वीरों में सलमान अपने जिम में ब्लैक वेस्ट और ब्लू शॉर्ट्स पहने हुए कॉन्फिडेंस के साथ पोज देते दिख रहे हैं। क्लीन-शेव लुक और टोन्ड बॉडी में वह पूरी तरह फिट नजर आए।

https://www.instagram.com/beingsalmankhan/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3bb68730-7372-474c-9ef0-154e51d977f2

सलमान का यह पोस्ट सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों और शुभकामनाओं की बौछार कर दी। एक फैन ने लिखा, “आप तो अभी भी 30 के लगते हैं, आपके जैसा कोई नहीं।” वहीं दूसरे ने कहा, “भाई इस बार कमाल कर दिया।” फैंस सलमान की सेहत और लंबी उम्र की दुआएं करते नजर आए।

दिलचस्प बात यह है कि जहां इस साल शाहरुख खान और आमिर खान ने 60 साल पूरे होने पर अपनी फिल्मों की स्पेशल री-रिलीज के जरिए जन्मदिन मनाया, वहीं सलमान खान के जन्मदिन पर किसी फिल्म की री-रिलीज को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

काम की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट करते नजर आए थे, जिसमें गौरव खन्ना विनर बने थे। इसके अलावा सलमान इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में जुटे हैं। यह फिल्म 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक वॉर ड्रामा है, जिसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। सलमान पहले ही इस फिल्म को अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक बता चुके हैं, खासकर इसकी फिजिकल डिमांड्स को लेकर।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *