
ST.News Desk

नई दिल्ली: महरत्न बिजली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने विभिन्न क्षेत्रीय पावर कमेटियों के तहत कोल्ड स्पेयर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की खरीद के लिए कुल 913.99 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस संबंध में कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को एक नियामक सूचना के माध्यम से जानकारी दी।
कंपनी के अनुसार, यह मंजूरी पावर ग्रिड की कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स ऑन इन्वेस्टमेंट ऑन प्रोजेक्ट्स की 20 जनवरी को आयोजित बैठक में प्रदान की गई।
खुलासे के मुताबिक, समिति ने तीन अलग-अलग खरीद प्रस्तावों के क्रियान्वयन को स्वीकृति दी है। पहला प्रस्ताव 51वीं पश्चिमी क्षेत्रीय पावर कमेटी (WRPC) के अंतर्गत कोल्ड स्पेयर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की खरीद से जुड़ा है, जिसकी अनुमानित लागत 401.88 करोड़ रुपये है। दूसरा प्रस्ताव 28वीं पूर्वोत्तर क्षेत्रीय पावर कमेटी (NERPC) के तहत 166.33 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित है। वहीं, तीसरा प्रस्ताव 53वीं दक्षिणी क्षेत्रीय पावर कमेटी (SRPC) के अंतर्गत 345.78 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जुड़ा हुआ है।
कंपनी ने बताया कि इन तीनों परियोजनाओं को निवेश स्वीकृति की तिथि से 30 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।
कोल्ड स्पेयर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की यह खरीद क्षेत्रीय ट्रांसमिशन नेटवर्क में ग्रिड की विश्वसनीयता को मजबूत करने और किसी भी उपकरण विफलता की स्थिति में तेजी से बिजली आपूर्ति बहाल करने के उद्देश्य से की जा रही है। ऐसे स्पेयर उपकरण राष्ट्रीय ग्रिड की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और परिचालन क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

